गिरनार जी से महेश गिरी की धमकी अंदाज में पांच जैन संतो पर की शिकायत, कहा सबको घसीटुंगा और कहा कि फैसला कर लो, गिरनार में दत्तात्रेय रहेंगे या नेमिनाथ

0
477

04 नवंबर 2023 / कार्तिक कृष्ण सप्तमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी / शरद जैन/EXCLUSIVE
गिरनार जी की पांचवी टोंक पर चल रहे विवाद पर गुरु दत्तात्रेय ट्रस्ट के ट्रस्टी और शायद अपने को सर्वेसर्वा मानने वाले महेश गिरी, जो पहले पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद रहे और अब वहां के ट्रस्टी हैं महेश गिरी, उन्होंने अब, जब जैन समाज ने, गिरनार के प्रति संतों की और श्रावकों की सुरक्षित वंदना के लिए आवाज उठाइ, वहां पर उन सब पर, अत्याचार करने वाले, धमकाने वाले, अपशब्द बोलने वाले, जान लेने के लिए, हथियार उठाने वालों खिलाफ, एक जुट दिखाते हुए जागने लगे। जहां समाज में चल अचल तीर्थ की सुरक्षा की बात करते हुए साधु संत भी आगे आए, जब अहिंसक, शांतिपूर्ण आंदोलन, अदालत आदेश की अवमानना, उचित कार्यवाही, सत्ता से अपील, सहयोग न देने पर वोट न देने की शुरुआत, पुलिस से सही कदम उठाने की आवाज, जैसी बातें करी , तो निश्चय ही पिछले 50 वर्षों में पहली बार ऐसा लगा कि जैन समाज भी गिरनार के प्रति अब गंभीरता से चिंतित है। जगह-जगह धर्म सभाएं होने लगी, पत्र दिए जाने लगे, अपील किए जाने लगी , विरोध किया जाने लगा और इन सब के चलते, महेश गिरी जी को अपनी सफाई में लगभग एक घंटे तक बोलना पड़ा कि मैंने तो कुछ नहीं कहा।

हैरानगी होती है, जो तलवार उठाने की वीडियो आज हर जगह उपलब्ध है , उसे कहते हैं कि 2018 से तो मैं यहां पर हूं और यह वीडियो उससे पुराना है। चैनल महालक्ष्मी ने, कैसे वह तलवार उठाई गई , उसके वीडियो भी दिखा चुका है और जिस पर तलवार और जानलेवा अन्य हथियार उठाए गए उससे भी साक्षात्कार कर चुका है । उसके बावजूद भी इस तरह सत्ताधारी सरकार के पूर्व सांसद का बोलना, निसंदेह स्पष्ट करता है कि वह या तो किसी की शह पर काम कर रहे हैं या बुझते दीपक की को फड़ फड़ाने लगी है। एक शिकायत कर, सभी घटना से अनजान साधु संतों को खड़ा कर, दवाब बनाकर, निर्दोष लोगों पर प्राथमिकी तो दर्ज करवा दी और अब एक और शिकायत 3 नवंबर को करी, जिसमें दिगंबर जैन समाज के वंदनीय पूजनीय संतों के भी नाम लिखे है ।

उन सब मीडिया और पत्रकारों को भी साथ में जोड़ा, जिससे दबाव बनाया जा सके। यानी जो खेल राजनीति की बिसात पर खेला जाता है, वह धार्मिक रंग चढ़ाकर इस तीर्थ स्थल की धरा पर भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे। दवाब बना दो, जबरन प्राथमिकी दर्ज कर दो और इतना डराओ, धमकाओ, कि फिर जैन बोलने के लिए, आवाज ही ना कर सके । पर क्या ऐसा हो सकता है, हां, अगर कायरता बढ़ती है, नींद से उठा नहीं जाता है, तो ऐसा ही होता है।

ऐसी ही जानकारी कि उसमें उसने क्या कहा। वैसे कुछ शब्द, किन पर शिकायत दर्ज की है और हां, क्या फैसला करने की बात करता है एक माह का समय देकर कि वहां टोंक पर या तो दत्तात्रेय रहेंगे या नेमिनाथ। इसके लिए, दोनों तरफ का क्या ऑफर लाता है। पर उस पर विश्वास भी कौन कैसे करेगा, जो सत्य बोलने की बजाय, झूठ का सहारा लेता है और कौन उस पर विश्वास करेगा कि कभी कहते हैं कि जो लोग कहते हैं ऊपर वाले, वह उसे करना ही पड़ता है और अब कहते हैं, जो वह कहेगा वही ऊपर वाले सब करेंगे। ऐसी ही बहुत कुछ जानकारी , आज शनिवार 4 नवंबर को रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड नंबर 2216 -“ गिरनार पर महेशगिरि की धमकी,दबाव और फैसले का ऑफर, 5 संतों की करी शिकायत में देखना मत भूलिएगा।

गुरु दत्तात्रेय शिखरजी पर विवाद में महंत महेश गिरी कहते हैं चिंता मत करो क्योंकि मैं अब एक-एक कर मुनियों को कोर्ट में घसीटुंगा, एक-एक मुनि को कोर्ट में ले जाऊंगा क्योंकि आपने बहुत गलत किया है मैंने कंप्लेंट की है मुनि श्री सुधा सागर जी ,आचार्य श्री पुलक सागर जी, मुनि श्री प्रणम्य सागर जी, आचार्य श्री गुणधर नंदी जी , मुनि श्री आदित्य सागर जी आदि सभी की कंप्लेन की है
टीवी चैनल महालक्ष्मी, चैनल पारस टीवी, चैनल समा चैनल, णमोकार चैनल, आदित्य वचन चैनल, विचित्र बातें चैनल, जैन क्राउड फाउंडेशन ,जन्म जन्म धर्म रक्षक योजना फाउंडेशन,, सबवे रिक्लेम गिरनार जी एडमिन और शब्द जैन फॉक्स चैनल ,उत्तर प्रदेश विश्व जैन ऐडमिशन आईटीएम जैन धर्म योजना विश्व जैन योजना संगठन, संदीप जैन मेरठ उत्तर प्रदेश, प्रदीप जैन, मनोज जैन कवि सौरभ जैन ,ईशान जैन ,सुमन जैन, शिखर जैन, पूर्व सांसद प्रदीप आदित्य जैन झांसी संसदीय क्षेत्र ,सुधीर सोहनलाल, शिफूजी

महंत महेश गिरी कहते हैं तब मैंने यह सब बात कही थी तब मैंने यह कहा था बचेगा कौन जो विधर्मी है उनके साथ बात करनी है उनके साथ प्रमाणित करना है सनातन धर्म में की स्थापना के लिए आगे बढ़ाना है उसके लिए हम सबको आगे बढ़ाना है उसके लिए हम सबको कटेंगे पीटेंगे तो कहां से बात होगी यह तो मैं पहले कह रहा था कि सनातन को साथ में रखकर कार्य करिए आज आखिरी बार कह रहा हूं मुझे नहीं लगता कि इसके बाद कुछ कहना चाहिए आप अपने कागज इकट्ठा कर ले मैं अपने कागज इकट्ठा कर लेता हूं आज के बाद दोबारा यह बात नहीं कहूंगा पीएम समाज संगठन संघ सबको ध्यान में आखिरी बार कह रहा हूं आज तारीख 3 11 2023 से 1 महीने का वक्त दे रहा हूं

क्या आप शांति नहीं चाहते हैं यह दुष्ट प्रचार करके यह सब कहना चाहते हो मुझे पता है आप नहीं करोगे करोगे तो मैंने एक महीने का वक्त 1 महीने का वक्त दिया है एक महीने के बाद कुछ होगा तो उसमें मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी महेश गिरी की जिम्मेदारी नहीं रहेगी मैं सामने से ऑफर दे रहा हूं मैं चाहता हूं सनातन में शांति रहे मैं चाहता हूं सनातन धर्म की स्थापना हो आगे बढ़ते हुए कदम बढ़ा रहा हूं बाकी सबको मन दूंगा जो मेरे साथ हैं सबसे बात कर लूंगा तीन चार आपके वकील होंगे तीन चार हमारे वकील होंगे मध्यस्था दोनों दोनों के इंटरेस्ट इंटरेस्ट वाले हो जिसमें हम सहमत हो जाएंगे हम सहमत हो जाएं