मोदी जी, वादों के चलते दौर में,क्या हुआ आपके जैनों से किए वायदों का, क्या अभी किसी जैन की बलि का हो रहा इंतजार है ? #save_girnar

0
347

14 अक्टूबर 2023/ अश्विन कृष्ण अमावस/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी / शरद जैन/EXCLUSIVE

भरत चक्रवर्ती के नाम पर पड़े हमारे भारत देश को, हमारे प्रधानमंत्री महोदय ने पिछले 10 साल में पूरे विश्व की अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर दिया है, इसके लिए जैन समाज आपका सह्रदय धन्यवाद करता है और आप पर गौरवान्वित महसूस करता है। पर इन पिछले 9 सालों में , वही जैन समाज , जो आपको हमेशा आंखों पर बैठाए रखता है। शायद उसी जैन समाज को, आंखों में पड़े तिनके को, समझ कर शायद बाहर ही कर दिया है।

आप भूल गए, पर जैन समाज आज भी नहीं भूला। हां, आज से 10 साल पहले, लगभग 1 जनवरी 2013 को, जब गिरनार में हमारे वंदनीय, पूजनीय मुनि श्री प्रबल सागर जी से गाली गलौज हुई , बुरी तरह मारपीट हुई और फिर उनकी छाती में चाकू से वार किए गए। तब जब जैन समाज ही नहीं, पूरा धार्मिक समाज हिल गया।

तब आपने उसके चंद दिन बाद, जैन समाज को भरोसा दिलाया था कि तत्कालीन आपकी गुजरात सरकार जैन समाज की रक्षा के लिए, हर संभव कदम उठाएगी। आपने यह भी कहा था कि एसआरपी कांस्टेबल की नियुक्ति होगी । वह हुई भी और कहा कि दूसरी से 5वी टोंक तक, सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे। पर तब आप मुख्यमंत्री थे और आज प्रधानमंत्री । वे सीसीटीवी आज तक नहीं लगे । आपने उससे 4 वर्ष पहले भी वादा किया था।

वह दिन था 12 अक्टूबर 2009, जब गुजरात के गृहमंत्री और आजकल भारत के मुख्यमंत्री गृहमंत्री अमित शाह जी। आपके निर्देश पर अहमदाबाद से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आए थे और लाल मंदिर पहुंचे थे। तब आचार्य श्री मेरे भूषण जी के 10 दिन से चल रहे अनशन को, उन्होंने इस भरोसे से तुड़वाया था जो आपने कहा था कि जैन समाज के साथ आप अन्याय नहीं होने देंगे।

पूजा पाठ में कोई तकलीफ नहीं होगी। पर प्रधानमंत्री महोदय! वहां डंडे रोज पड़ते हैं, तलवारे लहराई जाती हैं।

2013 को दोहराने के लिए खुलकर धमकियां दी जाती हैं कि पांचवी से तीसरी टोंक पर आओगे नहीं, कि हमारे महात्मा, तुम्हारा कार्यक्रम कर देंगे। चाहे तो पिछला इतिहास देख लो । वहां पूजा तो क्या, जयकारा भी नहीं बोल सकते । ऐसे ही कई प्रमाणों के साथ चैनल महालक्ष्मी रविवार 15 अक्टूबर को सांय 8:00 बजे अपना एक एपिसोड 2176 आपके सामने लाएगा।

क्या हुआ तेरा वादा? मोदी जी क्या आपको जैन बालि का इंतजार है? देखिएगा जरुर, गिरनार तीर्थ को सबको बचाना है। सबको मिलकर आगे आना है। अब अपनी एकता को दिखाना है।