देश बिजली_संकट से जूझ रहा है, ऐसे में आप थोड़ा सहयोग तो कर सकते हैं Save_Electricity

0
787

विनम्र अपील – बिजली संकट से जूझ रहे हैं – अतिरिक्त बिजली लाइट पंखे कूलर एसी कमरे से निकलते से ही बंद करें

एक विनम्र अपील सभी लोगों से कृपया अपने घर की अपने ऑफिस की अतिरिक्त बिजली लाइट पंखे कूलर एसी कमरे से निकलते से ही बंद करें जिन कमरों में कोई नहीं है उसकी लाइट आवश्यक रूप से बंद करें वर्तमान में देश बिजली संकट की स्थिति में खड़ा है साथ आपको अखबारों के माध्यम से ज्ञात होगा कि कई विकसित देश बिजली संकट से जूझ रहे हैं कोयला आपूर्ति की कठिनाई से चाइना में भी बिजली संकट है विभिन्न उद्योग धंधों में उत्पादन प्रभावित हो रहा है जिससे वैश्विक महंगाई बढ़ने वाली है

आप सभी लोगों से पुनः अनुरोध है अपने घर की ऑफिस की जितनी बिजली आप बचा सकेंगे वह देश के लिए आप का समर्पण एवं योगदान होगा