बड़ोदरा ,सन्मति पार्क बड़ौदा मैं दिनांक 13 मार्च 2022 से 22 मार्च 2022 तक 108 परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ससंघ के सानिध्य में हो रहे श्री 1008 सर्वतो भद्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ हो रहा है , यह विधान अपना विशेष महत्व रखता है | इस विधान का अर्थ सर्वत्र तथा 3 लोक में कल्याण करने वाला विधान कहा गया है बड़ौदा नगर में यह विधान प्रथम बार किया जा रहा है यह परम सौभाग्य की बात है |
जिस में गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी जी तथा महसूल विभाग एवं कायदा कानून मंत्री गुजरात सरकार श्री राजेंद्र त्रिवेदी जी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने गये अहमदाबाद महापालिका के पूर्व मेयर श्री गौतम भाई साह बड़ौदा के विधायक शैलेश मेहता श्री 1008 आदिनाथ चैत्यालय कमेटी के अध्यक्ष राकेश भाई भरत कुमार जैन, कमेटी के परम संरक्षक अशोक जी जैन एवं राकेश जैन मामाजी तथा कमेटी के उप प्रमुख श्री अल्पेश भाई शाह श्रीमान तेजस भाई साह महामंत्री तथा जैन समाज की अग्रणी महिला ममता जैन, बाल गोपाल सौम्य सुदीप कुमार जैन, तनीश राकेश कुमार जैन उपस्थित थे तीनों अतिथियों ने कार्यक्रम में आने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी यह अत्यंत हर्ष की बात है |
9 मार्च को परम पूज्य 108 वसुनंदी जी महाराज का ससंघ मंगलमय प्रवेश सन्मति पार्क स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में गाजे-बाजे के साथ भक्ति में नाचते झूमते भक्त गणों का उत्साह देखते ही बनता था|