सराकों के विकास व् जैन मूल धारा में लाने के लिए ,#सराक बच्चों में जैन संस्कार डालते गौरांग मांझी

0
1191

आचार्य श्री ज्ञान सागर जी द्वारा पूरा जीवन सराकों के विकास व् जैन मूल धारा में लाने के लिए समर्पित रहा, उसी दिशा में प्रयास अनवरत जारी हैं.

यह बंगाल का राजड़ा गांव है बड़ी संख्या में यहां सराक जैन परिवार है, आचार्य श्री ज्ञान सागर जी द्वारा सिखाये हुए गौरांग मांझी गांवों-गांवो में जाकर बच्चों को अभिषेक-पूजन सिखा रहे हैं,उसी का एक दृश्य,अब तक सराक क्षेत्र में 30 जैन मंदिरों का निर्माण हो चुका है, 6 मंदिरों का नया निर्माण पूर्णता की ओर है