सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञान सागर जी मुनिराज ने सराक क्षेत्र में ज्ञान की ज्योति जलाई अब उस दीपक में घी भरने का प्रयास

0
1228

सराक क्षेत्र के काशी बेड़ियां गांव में ज्ञान विद्या प्रबोधन शिविर का शुभारंभ

आचार्य श्री ज्ञान सागर जी की प्रेरणा से शुरू हुए सराक क्षेत्र के उत्थान को जारी रखा जा रहा है, , दशलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर सराक क्षेत्र जो बंगाल,झारखंड,ओडिशा के गांवों में फैला हुआ है जहां 5 लाख से अधिक जैन निवास करते हैं,ये ऐसे जैन है जो आचरण से जैन है पर वीतरागी गुरुओ सामीप्य ना मिलने के कारण यह भूल गए है कि हम जैन है,उनके बीच पुनः सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर मुनिराज ने ज्ञान की ज्योति जलाई अब उसकी दीपक में घी भरने का प्रयास कर रहे हैं,

पिछले 4 दिन से भागा बांध गांव में शिविर चल रहा था,अब मध्याह्न का शिविर पुरुलिया जिले के काशी बेड़ियां गांव में प्रारम्भ हुआ है। इस गांव में सराक जैन समाज के 100 से अधिक घर है,एक लघु जिनालय है,और बालकों का उत्साह आप देख सकते हैं।

विद्वान/विदुषी दिनरात मेहनत कर रहे हैं, उद्देश्य एक ही है तीर्थंकरों से प्राप्त सम्यक् मार्ग सबको बताना।