पश्चिम बंगाल में स्थित पुरुलिया जिले के भागाबांध गांव में आज से दशलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर शिविर प्रारंभ हुआ। प्रातः अभिषेक-पूजन, शांतिधारा के साथ शिविर की शुरुआत हुई जिसमे गांव के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शांतिधारा का सौभाग्य समाधि सम्राट बाल ब्रह्मचारिणी आराधना दीदी गुना के निमित्त से सल्लेखनारत श्राविका अल्पना जैन जबलपुर उनके परिवारजन सुधीर शानू जैन ने प्राप्त किया, मध्याह्न में पाठशाला व तत्त्वज्ञान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे भागाबांध गांव के श्रावक-श्राविकाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,सांय आरती आदि धार्मिक गतिविधियां हुई,पाठशाला के छात्र-छात्राओ को पारितोषिक वितरण हुआ।
शिविर का संचालन कोटा से पधारी शकुंतला अम्माजी,आयुष भैयाजी व जबलपुर से पधारे प्रतीक भैयाजी ने किया,गौरांग मांझी,सौरभ मांझी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
हम समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी की प्रेरणा व आचार्य विद्यासागर जी के आशीर्वाद से यह शिविर संचालित कर रहे हैं,