बंगाल,झारखंड,ओडिशा में #सराक जैनों को वितरित किया गया राशन

0
2444

कोविड लाॅकडाउन से उपजे कमजोर आर्थिक हालातों के मद्देनजर दिगंबर जैन महासभा द्वारा चलाई गई निर्मल साधर्मी योजना के तहत् बंगाल,झारखंड,ओडिशा में सराक जैन श्रावकों को राशन वितरित किया जा रहा है,प्रथम चरण में ओडिशा में 200 परिवारों का चयन हुआ है,जिनमें कुछ परिवारों तक राशन किट पहुंचाए गए।

ज्ञात हो कि जैनम् फाउंडेशन दिल्ली द्वारा ओडिशा के सराक क्षेत्र में तकरीबन 500 परिवारों को अभी तक घर वापसी के तहत् जैन धर्म से जोड़ा गया है।