सराक क्षेत्र के जिनालयों में पर्वाधिराज दशलक्षण महापर्व में विशेष शिविर : भागाबांध गांव में हुई विशेष शांतिधारा

0
1244

सराक क्षेत्र में शिविर
सराक क्षेत्र,पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर अंचल में इस बार दशलक्षण पर्व पर एक विशेष शिविर का आयोजन हमारे द्वारा किया जा रहा है

जिसमें सराक बंधुओं का सहयोग प्राप्त है। जिनमे 10 दिन तक रघुनाथपुर,बंगाल व उसके आसपास के गांवों में धर्मप्रभावना करने हेतु, साथ ही सराक समाज के श्रावको,युवाओं आदि को अभिषेक-पूजन, स्वाध्याय,पाठशाला आदि सिखाने हेतु 3 विद्वान पहुंचे (1 अम्मा जी और 2 भैया जी),

यह क्षेत्र वहीं है जहां सराक जैन समाज सर्वाधिक निवास करती है।

श्री दिगम्बर जैन मन्दिर भागाबांध
जिला-पुरुलिया बंगाल
आज के पुण्यार्जक
सल्लेखनारत श्रीमती अल्पना दीदी जी जबलपुर
श्री सुधीर जैन शानू जैन जबलपुर परिवार