22 मार्च/चैत्र कृष्णा पचमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
पारसनाथ पर जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में स्थानीय सराक भवन में सराक महाधिवेशन सह फागन महोत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमें सराक जैन समाज की संस्था श्री सराक प्राचीन जैन महासंघ द्वारा आयोजित इस महोत्सव में झारखंड और बंगाल से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर मधुबन की पवित्र भूमि पर होली के अवसर पर सराक महाधिवेशन में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु।
सराक समाज के उत्थान के लिए समाज में चर्चा हुई। संस्था के ट्रस्टी अभिजित मंडल ने बताया कि आचार्य श्रीसुयश सूरीश्वर महाराज की प्रेरणा से और साध्वी श्री पुण्यहर्षलताजी की निष्ठा में लगातार तीन वर्षों से इस महोत्सव का सफल संचालन हो रहा है।