तीर्थंकर ऋषभदेव तप स्थली अंदावां प्रयागराज में आचार्य श्री विपुल सागर जी ससंघ का आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी – भव्य मंगल मिलन

0
1613

 

प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जी के दीक्षा एवं कैवल्य ज्ञान भूमि, तप स्थली अंदावां प्रयागराज में वयोवृद्ध आचार्य श्री विपुल सागर जी महाराज, आचार्य भद्रबाहु सागर जी महाराज, मुनि श्री भरतेश सागर जी महाराज ससंघ का अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज , मुनि श्री पीयूष सागर जी महाराज का बुधवार को भव्य मंगल मिलन हुआ।