दिल्ली-6 के संतों का होडल में मिलन – आचार्य श्री  अतिवीर जी मुनिराज एवं आचार्य श्री ज्ञान भूषण जी महाराज

0
1252

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में जन्में जैन समाज के दो महान संतों का लम्बे अरसे के बाद गत 20 फरवरी को  हरियाणा की धर्मनगरी होडल में मंगल वात्सल्य मिलन हुआ|

कोसीकलां से विहार करते हुए परम पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज का होडल आगमन पर परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी महाराज से मिलन हुआ तो समस्त समाज ने जयकारों के साथ आकाश गुंजायमान कर दिया|

वात्सल्य के इस क्षण को देखकर सभी भक्त भावविभोर हो उठे| इस अवसर पर क्षुल्लिका श्री 105 ज्ञान गंगा माताजी ने भी आचार्यद्वय की चरण-वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया|