दो महान संतों का महा मिलन, मंत्रमुग्ध करे दर्शन गुणायतन- आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ मुनि और श्री प्रमाण सागर जी

0
1240

आज 29 अक्टूम्बर 2021 को आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ मुनि श्री प्रमाण सागर जी और कमेटी के आग्रह पर गुणायतन का अवलोकन करने गुणायतन गए

वहां पर मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज जी गुणायतन के बारे में बताया ओर सम्पूर्ण गुणायतन का अवलोकन कराया

साथ ही 14 नबम्बर को होने बाली दीक्षा के दीक्षार्थी भैया जी ने श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया ओर दीक्षा में आने का आमंत्रण दिया