दो विशाल संघों का कोसमा में प्रवेश एवं मिलन समारोह- गणाचार्य श्री #विरागसागर जी महाराज व आचार्य श्री #प्रमुखसागर जी महाराज

0
2501

1008 श्री नेमिनाथ भगवान अतिशय क्षेत्र व वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज जी की जन्म भूमि कोसमा ( जिला एटा) पर दि.11 जुलाई को प्रात: होगा गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के विशाल संघ और आचार्य श्री प्रमुख सागर जी संघ का भव्य मिलन, दो दिवसीय प्रवास मे होंगे अनेक आयोजन

कोसमा, अपने गुरु और दादा गुरू की जन्म भूमि की रज को मस्तक पर लगाने आ रहे हैं अपने अपने विशाल संघ की 32 पीछीयो को लेकर गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज व 8 पीछीयों के साथ आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज!

दि.11 जुलाई को ही दोनो विशाल संघो का प्रवेश और भव्य मंगल मिलन तदोपरान्त 2 दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत धर्म सभा, विधान आदि वात्सल्य आरोग्य धाम मे सम्पन्न होंगे!

इस अनूठे एतिहासिक अवसर के साक्षी बनने से चूके नहीं! एवं दोनो दिवस कोसमा अवश्य पधारें!

निवेदक – वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमलसागर जन कल्याण ट्रस्ट, जयपुर !