दो धाराओं का मधुर मिलन

0
406

दिनांक 9 जुलाई शुक्रवार को प्रात: प.पू. जैनाचार्य श्री वि. कुलचन्द्र सूरिश्वरजी (K.C.) म.सा. अपने सहयोगी साधु साध्वियों के साथ क़रोल बाग़ मेट्रो स्टेशन स्थित आचार्य लोकेश आश्रम में पधारेंगे।

वहाँ पर हाल ही में “विश्व राजऋषि” उपाधि से सम्मानित आचार्य लोकेशजी से आत्मीय मिलन होगा। इस अवसर पर प्रात: 8:30 बजे से 9:30 बजे तक आचार्य द्वय व साधु साधवियों का स्वागत व संयुक्त प्रवचन रहेगा।

आप इस अवसर पर पधारकर दर्शन प्रवचन का अवश्य लाभ लेवें- निवेदक अहिंसा विश्व भारती, अहिंसा योग मेडिटेशन सेंटर, आचार्य लोकेश आश्रम