गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं वात्सल्यमूर्ति मुनि श्री समतासागर जी महाराज का मंगल कलश स्थापना समारोह 24 -25 जुलाई 2021 सिलवानी

0
2889

गुरु पूर्णिमा महोत्सव जैन समाज के लिए प्राप्त होने वाले गुरु की स्मृति का दिवस है तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के समवशरण में इंद्र भूति गौतम ने पहुंचकर निरग्रंथ दिगंबर मुनि दीक्षा धारण की थी यह तिथि अषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा की तिथि थी इस शुभ तिथि में प्रभु महावीर को शिष्य के रूप में गणधर इंद्र भूति की प्राप्ति हुई थी और सारी समाज को गुरु के रूप में इंद्र भूति गणधर की प्राप्ति हुई थी

ऐसी इस गुरु पूर्णिमा पर्व पर सिलवानी मध्य प्रदेश में आप देखेंगे वही राजगृही नगरी का भगवान महावीर स्वामी के समवशरण में इंद्र भूति की दीक्षा का प्रभाव कारी दृश्य मुनिवरों की देशना सुनने को मिलेगी और आनंद आएगा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपने गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी और मुनि श्री की पूजा करने का

अगले दिन चतुर्मास स्थापना होगी भव्य कलश स्थापना समारोह का आयोजन होगा महा पात्रों का चयन होगा महा मंगल कलश स्थापना करने वाले को तो मंगलकारी होते ही हैं समूची समाज के लिए नगर के लिए भी मंगलकारी होते हैं मुनिवरों को शास्त्र भेंट होंगे पाद प्रक्षालन किया जाएगा उपस्थित अनेक श्रद्धालुओं में समाज श्रेष्ठियों का समाज के द्वारा अभिवादन अभिनंदन किया जाएगा बहुत भव्यतम भावनाओं के साथ सिलवानी धर्म नगरी उस दिन अपने गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी की कृपा को प्राप्त करते हुए विराजमान मुनि संघ *वात्सल्यमूर्ति मुनि श्री समतासागर जी महाराज एवं ऐलक श्री निश्चयसागर जी महाराज का भव्यतम चतुर्मास कलश स्थापना समारोह विशिष्ट धर्म प्रभावना के साथ संपन्न करेंगे समाज के व्रती श्रावक श्राविकाओं और समस्त ब्रह्मचारी भाइयों के संयोजन और मार्गदर्शन में यह सभी कार्य संपन्न हो रहा है

गोल्डी सिंघई कटनी