श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ पर फिर एक जैन श्रद्धालुओं की मृत्यु

0
479

29 दिसंबर 2022/ पौष शुक्ल सप्तमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
कल जहां श्री सम्मेद शिखरजी में जहां जैन श्रद्धालुओं और स्थानीय युवाओं के बीच झड़प हुई, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने तुरंत सारा मार्केट बंद करा दिया और फिर रात को सेना ने फ्लैग मार्च करके स्थिति को नियंत्रण में रखा। और आज पहले की तरह मधुबन खुला।

पर इस बीच, कल 28 दिसंबर को ही श्री सम्मेद शिखरजी में मध्य प्रदेश से आए एक जैन तीर्थ यात्री की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई । उज्जैन के रहने वाले 60 वर्षीय महेंद्र जी श्रीमान की दिल के दौरे के कारण मृत्यु हुई । मिली सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश के उज्जैन से लगभग 200 जैन तीर्थयात्री, यहां पर आए थे जिनके साथ वह भी थे। यहां चैनल महालक्ष्मी, फिर आपको ध्यान दिलाना चाहता है कि हम लोग अपने स्वास्थ्य मामले में को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ।

आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज की समाधि के बिल्कुल सामने, निशुल्क जांच केंद्र पारस प्रभु की मोक्ष सप्तमी से खुला हुआ है। पर हम लोग, सुविधा का बिल्कुल लाभ नहीं उठा रहा। वर्तमान में लगभग 5 हजार से ज्यादा यात्री रोजाना आ रहे हैं । फिर भी जांच केंद्र से मिली सूचना के अनुसार, मात्र चार, पांच लोग यहां जांच करवाने वहां पर पहुंचते हैं और यह निश्चय ही चिंतनीय विषय है कि इतना सब को होने के बावजूद हम लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठाते।

श्री सम्मेद शिखर पर्वत पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए दीपक फाउंडेशन के द्वारा आचार्य श्री विमल सागरजी महाराज के समाधी स्थल, मधुबन के सामने (भदलपुर इटखोरी मन्दिर के शाखा कार्यालय ) में मधुमेह, एवं रक्तचाप की निःशुल्क ब्यवस्था भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण दिवस के अवसर पर प्रारम्भ किया गया है किन्तु समुचित प्रचार प्रसार, जानकारी के अभाव में जाँच करा कर पर्वत पर वंदना हेतु जाने वाले यात्रियों की संख्या इकाई अंक में है यात्री अपनी अपनी जाँच निःशुल्क कराये व परामर्श ले कर ही पर्वत पर जाये जिनको किसी भी प्रकार की समस्या लगती है