दो दिन पहले भी श्री सम्मेद शिखरजी पर मांस, मदिरा, धूम्रपान, मस्ती, रोमांस, अब बचा ही क्या

0
651

27 दिसंबर 2022/ पौष शुक्ल पंचमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
आज जब जैन समाज ही नहीं, राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में भी, श्री सम्मेद शिखरजी की पवित्रता , पावनता के बारे में जगह-जगह चर्चा हो रही हैं, पत्र लिखे जा रहे हैं । ऐसे में दैनिक भास्कर ने रविवार 25 दिसंबर को एक एक्सक्लूसिव ग्राउंड पर जांच अभियान चलाया और जो उससे परिणाम निकले, वह बहुत चौंकाने वाले हैं । मधुबन तलहटी में या कहीं वंदना मार्ग के 100 मीटर के भीतर के दायरे में, होटलों में मांस, मदिरा, आराम से परोसी जाती है।

इसके कई खुलासे दैनिक भास्कर के द्वारा किए गए । चैनल महालक्ष्मी ने इस बारे में एक्सक्लूसिव चर्चा में कई बिंदुओं पर जानकारी ली कि कौन है यह ? क्या यह श्रद्धा के साथ आते हैं? क्या इनमें आस्था भी है? जिस तरीके से आने वाली तिथियों, विशेषकर 31 दिसंबर, 1,7, 8, 14, 15, 21, 22 जनवरी को भी, हजारों की भीड़ , क्या इसी तरह श्री सम्मेद शिखरजी की पावनता को रौंदती रहेगी। ऐसे में कमेटी , थोड़ी जागरूक हुई है , वहीं प्रशासन भी अपनी पूरी तैयारी से लग गया है । ऐसे में चैनल महालक्ष्मी ने भास्कर के वरिष्ठ रिपोर्टर से एक्सक्लूसिव बात की और इसके समाधान, और क्या हो रहा है, ग्राउंड पर , उसकी चर्चा की वह रिपोर्ट, आज मंगलवार, 27 दिसंबर रात्रि 8:00 बजे, आपके बीच एपिसोड में।

साथ ही तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा, इस संबंध में क्या क्या कदम उठाए गए हैं , उसकी भी ग्राउंड से पूरी रिपोर्ट आप जान पाएंगे। इंतजार रहेगा, अब युवा जैन भाइयों का, जो अपने अपने गांव और शहरों में, इस पर आवाज उठा रहे हैं । अब उनसे, सबसे आह्वान, कि एक बार, समूहों में यहां आए और आने वालों को जागरूक करें , क्योंकि हर वर्ष की तरह , इस बार भी जो हो रहा है, उसको दूर करने के लिए , शिखर जी की पावनता बरकरार रखने के लिए , हम सब की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आज समय है कि गांव और शहरों की बजाए , श्री सम्मेद शिखरजी पर एकजुट हो और यहां की पवित्रता के लिए , हम सब मिलकर जागरूकता का एक बड़ा अभियान शुरू करें।

देखिएगा जरूर , आज मंगलवार रात्रि 8:00 बजे।