पावन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी पर अब अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कब आ रही है जानिए

0
734

30 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा अमावस /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

श्री महावीर जिनशासन के दोनों भाई दिगंबर और श्वेतांबर, सबसे पावन तीर्थ , श्री सम्मेद शिखरजी पर मालिकाना हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में आमने-सामने हैं । पिछले 2 माह से सुनवाई की तारीख सरकती जा रही हैं , पर अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी सूची के अनुसार, बुधवार, 4 मई के लिए यह केस निश्चित हुआ है। इसमें अब श्वेतांबर बंधुओं ने अर्जी लगाई है कि केस की सुनवाई बड़ी बेंच में होनी चाहिए। यह जानकारी चैनल महालक्ष्मी को तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री के द्वारा दी गई है ।

पिछली मार्च में 28 , 29 , 30 और फिर अप्रैल में 26 , 27, 28 को सुनवाई नहीं हो पाई थी। और आशा करते हैं कि दिगंबर आमनाओं से बने चरणों , पर सभी पूजा भक्ति, श्रद्धा के साथ कर सकेंगे , जैसा अतीत में होता आया है ।आशा करते हैं कि निर्णय ऐसा आएगा जो सबके लिए हित में हो ।

ऐसा कभी ना हो, जैसा कि पूर्व में लगभग 100 साल पहले किया गया कि वहां पर दरवाजे बनाकर, दरबान खड़े कर दिए जाएं और श्वेतांबर बंधुओं द्वारा दिगंबर बंधुओं की एंट्री पर प्रवेश भी रोक दिया जाए , कि अगर अनुमति मिले तो वह केवल श्वेतांबर संप्रदाय की आमना के अनुसार ही पूजा-अर्चना कर सकें। ऐसा भी ना हो कि जैसे दिगंबर समाज ने 700 सीढ़ियां बनाई , तो जनवरी 1899 में उसमें से दूसरे संप्रदाय ने 200 सीढ़ियां एक ही दिन में तोड़ दी गई । अब ऐसा निर्णय आए , सबके लिए भला ही हो और सब के सर्वमान्य वाला निर्णय आए । जिस पर अपील की गुंजाइश बचे ही नहीं।

चैनल महालक्ष्मी ,अपने सोमवार, 2 मई के रात्रि 8:00 बजे वाले एपिसोड में, शिखरजी इतिहास का दूसरा भाग जारी करेगा, जिसमें पिछले 100 साल के हुए घटनाक्रम पर जानकारी दी जाएगी ,कब-कब ,क्या हुआ, किसने क्या किया और अपील के बाद अपील में, क्या हो रहा है।