श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ बचाओ अभियान” को सफल बनायें , यात्रा के समय बस कुछ नियम का पालन करें

0
2164

आचार्य श्री 108 श्री विधासागर जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से प्रेरित श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ बचाओ अभियान” को सफल बनायें

इस अभियान को सफल बनाने के लिए और इस विषम काल में धर्म रक्षा के लिए इस अभियान को सफल बनाएं और सातिशय पुण्य का संचय करें ।
यात्रा के समय निम्न नियम का पालन करें –
1.श्री सम्मेद शिखरजी की वन्दना के समय , चारों प्रकार का आहार का त्याग करके जाएं ।

2.यदि आहार का त्याग करने में असमर्थ रहने पर खाने या पीने का सभी सामान मधुबन से लेकर जाएं पहाड़ से कोई भी वस्तु ना खरीदें ।

3. यात्रा से वापस आने पर सभी वस्तु जैसे खाली बोतल , बिस्कुट आदि के रेपर सभी नीचे मधुबन में लाएं । पहाड़ पर कोई वस्तु ना छोड़ें ।

4. सभी साधर्मी से निवेदन है कि आप कर्मों को काटने के लिए और पुण्य प्राप्त करने के लिए श्री शिखर जी यात्रा पर जाते हो या खरीदारी के लिए । मंदिरों में सूनापन रहता है और दुकानों पर भीड़। खरीदारी के लिए आपके शहर ही पर्याप्त हैं । इसे करके आप पाप का उपार्जन न करें और यात्रा को पुण्य का कारण बनाये ।