श्री #सम्मेदशिखरजी के लिए सभी बड़ी कमेटियों ने मिलकर निकाला बड़ा हल, घोषणा 18 दिसंबर को, लाल किला मैदान से

0
1203

16 दिसंबर 2022/ पौष कृष्णा अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी

आज, शुक्रवार, जैन इतिहास के लिए बहुत गौरवशाली दिन रहा , जब देश भर की सभी बड़ी संस्थाएं और वरिष्ठ अधिकारी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और दिल्ली से विभिन्न बड़ी कमेटियों के पदाधिकारी व वरिष्ठ लोग, सामूहिक रूप से लोकसभा स्पीकर, माननीय श्री ओम बिड़ला जी से गंभीर लंबी चर्चा के बाद, एक सामूहिक फैसले पर पहुंच गए, जिससे अब समाज को श्री सम्मेद शिखरजी के बारे में अधिक चिंतित होने की बातों से मानो मुक्ति मिल गई । यह सब सभी संतो के आशीर्वाद और विभिन्न कमेटियों के सामूहिक प्रयासों से आज गंभीर चर्चा से यह हल निकला।

32 वरिष्ठ लोग जिनमें शामिल रहे, सर्व श्री अशोक सेठी जी, कार्याध्यक्ष, कर्नाटक महासभा ; गजराज गंगवाल जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासभा; हसमुख जैन गांधी जी, महामंत्री, शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर ; कमल जैन जी, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा; मनिंद्र जैन जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासमिति; नवीन जैन जी, महापौर आगरा; प्रकाश मोदी जी जैन सभा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़; प्रमोद पहाड़िया जी, कार्याध्यक्ष, श्रमण संस्कृति संस्थान; संतोष जैन पेंडारी जी, महामंत्री, भारतीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी; शांति जैन जी , अध्यक्ष, अतिशय क्षेत्र गोलाकोट; शिखर चंद पहाड़िया जी, अध्यक्ष, भारतीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी ; सुधांशु कासलीवाल जी, अध्यक्ष, श्री महावीर जी तीर्थ क्षेत्र; सुशील जैन जी, संरक्षक, भारतीय दिगंबर जैन महासमिति; अखिल कुमार जैन जी, प्रकाश भवन सम्मेद शिखर; एमपी अजमेरा जी, सेवानिवृत्त जिलाधीश; निर्मल सोनी जी , सदस्य , राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद ; ताराचंद जैन जी , अध्यक्ष, धार्मिक न्यास बोर्ड ; विमल कुमार जैन जी, पदम श्री अवार्ड; विवेक काला जी , पूर्व अध्यक्ष, दिगंबर जैन महासमिति; भव्य जैन, पारस चैनल; प्रवीन जैन, सांध्य महालक्ष्मी, सिटी संपादक; राकेश चपलमन जी, राष्ट्रीय मंत्री, जैन पत्रकार संघ; सचिन जैन जी, उद्योगपति; शरद जैन चैनल महालक्ष्मी ; शैलेंद्र गोधा जी , समाचार जगत; विनोद चोपड़ा जी, उपाध्यक्ष , गुड़गांव तीर्थ क्षेत्र; राकेश जैन जी, अध्यक्ष , समग्र जैन महासभा समाज ; विनोद जैन जी, महामंत्री, समग्र जैन समाज; ने सामूहिक रूप से इस पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

आज सुबह सभी , 11:00 बजे रफी मार्ग कांस्टीट्यूशन क्लब में मिले, जहां अभी हाल में 12 दिसंबर को राष्ट्र संत श्री विहर्ष सागर जी मुनिराज, ससंघ के सानिध्य में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ था। सभी ने मिलकर सभी गजतों के विभिन्न मुद्दों पर, एक-एक बिंदुवार चर्चा की तथा उनमें प्लस और माइनस संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया। सभी ने एकमत होकर, उन बातों को गंभीरता से लिया और श्री सुधांशु कासलीवाल जी, अध्यक्ष, श्री महावीर जी तीर्थ क्षेत्र के नेतृत्व में, आगे बढ़ने का फैसला किया।

पहली बार , सभी कमेटियों के शीर्ष अधिकारी, लोकसभा तक पैदल शांति मार्च के रूप में गए। लगभग एक किलोमीटर का रास्ता तय कर संसद भवन में प्रवेश किया। जहां पर , संसद के अंदर गरमा गरम बहस चल रही थी , उसके बावजूद पहले लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला जी के ओएसडी श्री सिद्धार्थ जी ने, सभी का परिचय लेकर, वहां पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ, मिलकर चर्चा की और उन्हें एक-एक बिंदु के बारे में स्पष्ट किया कि इसमें क्या-क्या फायदे जैन समाज के लिए है ।

उधर जैन समाज की ओर से, अपनी बात भी कही गई और कुछ केंद्र बिंदुओं को स्पष्ट किया गया । तत्पश्चात श्री ओम बिरला जी ने , लंबी चर्चा करते हुए, सब बातों का खुलासा किया कि कैसे-कैसे , कौन सी बात समाज चाहता है । झारखंड से आए विशेष अधिकारियों से उन्होंने लंबी चर्चा की तथा अन्य समाज के अधिकारियों को भी, अपनी अपनी बात कहने का पूरा अवसर दिया। संभवत पहली बार , संसद के अंदर जैन समाज का इतना बड़ा प्रतिनिधि मंडल, इस चर्चा में शामिल रहा और लगभग डेढ़ घंटे लोकसभा स्पीकर ने सबको समय देते हुए, बात रखने का अवसर दिया। इसके पश्चात, जितनी भी भ्रांतियां, अलग-अलग, विभिन्न मुद्दों पर, जो सबके पास थी , उन सब का एक प्रकार से एक रास्ता निकाला गया।

इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से भी संपर्क करने की कोशिश की । यहां बता दें कि श्री ओम बिरला जी ने ,जैन समाज से मिलने से पूर्व, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, उनके सचिव तथा वन मंत्रालय के अधिकारियों और मंत्री जी से भी , इस पर लंबी चर्चा कर चुके थे। साथ ही झारखंड में भी, संबंधित अधिकारियों से भी , इस बारे में बात हो चुकी थी। इसलिए उन्होंने , हर मुद्दे को स्पष्ट रूप से बताया कि इसमें क्या लाभ है और आप क्या चाहते हैं। जैन समाज ने अपनी शंकाओं को बता दिया और उन्होंने ने विश्वास दिलाया कि इनका हल जल्द निकलेगा ।

इस बारे में चैनल महालक्ष्मी, आपको 18 दिसंबर को, लाल किला मैदान में, उन बातों से अवगत कराएगा, जिनको जानकर , पूरा जैन समाज , जो अब तक श्री सम्मेद शिखरजी के प्रति चिंतित था, उसकी सारी अटकलों पर विराम लग जाएगा । पर हां , अभी इन कमियों का काम पूरा नहीं हुआ है ।पूर्व जोर से लगी है और उम्मीद है कि जिस तेजी से और एकता के साथ, उन्होंने आज इस विषय को लिया है, उनके अनुसार, इस सबको सही करने में, इसका हल निकलने में , अब ज्यादा देर नहीं लगेगी ।

जरूर आइएगा लाल किला मैदान में , 18 दिसंबर को, उस सब को सुनने के लिए, सम्मेद शिखरजी जैनों का था, है और सदा रहेगा । और जिन पर, हम चिंतित हैं , उनका बिंदुवार क्या इलाज निकाला गया है। सभी ने, आज संसद चलते हुए भी, माननीय श्री ओम बिड़ला जी, स्पीकर, लोक सभा , द्वारा पूरा समय दिया गया l

– शरद जैन