दिगंबर जैन समाज की सभी कमेटियां, सभाएं, समितियां एकमत, कि अब सम्मेद शिखरजी को यथाशीघ्र पवित्र जैन तीर्थ घोषित कराना है और सब की यही मांग

0
726

16 दिसंबर 2022/ पौष कृष्णा अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
देश की सभी बड़ी समितियों ने निर्णय किया है कि श्री सम्मेद शिखरजी को अहिंसक शाकाहार पवित्र जैन तीर्थ घोषित करवाना है
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी (रजि.)
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा (रजि.)
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद (रजि.)
दिगंबर जैन महासमिति (रजि.)
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत परिषद (रजि.)
श्री दिगंबर जैन महासमिति (रजि.)
श्दिगंबर जैन परिषद (रजि.),
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् (रजि.),
ऋषभदेव विद्वत परिषद् ,
ग्लोबल महासभा (रजि.),
जैन पत्रकार संघ, (रजि.)
अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ (रजि.),
यमुनापार दिगंबर जैन समाज दिल्ली (रजि.)
भारतीय जैन मिलन ,
श्रुत सेवा संस्थान ,
जैन सभा दिल्ली,
स्याद्वाद युवा क्लब (रजि.) ,
जैन धर्म संरक्षण महासंघ (रजि.),
प्रबुद्ध जैन विचार मंच,
जैन एकता मंच,
इंडियन फेडरेशन ऑफ अहिंसा ओर्गनाईजेशन, कोलकाता
तथा अन्य कई समितियों ने इस बात पर सहमति जताई है कि श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक क्षेत्र के रूप में नहीं स्वीकार करा जाएगा, बल्कि इसे यथाशीघ्र अहिंसक, शाकाहार, पवित्र जैन तीर्थ घोषित किया जाए।

लगभग सभी कमेटियों ने यह भी विश्वास भी जताया है कि वे प्रयास करेंगे कि रविवार 18 दिसंबर को , श्री लाल मंदिर जी के सामने, दिल्ली के लाल किला मैदान में , उपस्थिति दर्ज कराएंगें और सामूहिक रूप से एकमत होकर इसकी पुरजोर आवाज़ उठाएं। सकल जैन समाज की जागरुकता की पहल में बहुमूल्य योगदान देते हुए सामूहिक रुप से यथाशीघ्र केंद्र व राज्य सरकारों से इस बारे में, उचित कार्यवाही करने के लिए कदम बढ़ाए।

पूरे जैन बंधु इस पर एक मत है कि श्री सम्मेद शिखर जी को अब और अपावन नहीं होने देंगे, और उसकी पावनता के लिए हम सब पूरी तरह संकल्पित है।

अब देर नहीं करनी, हम सबको योगदान करना है। 18 दिसंबर को दिल्ली के लाल किला मैदान सुबह 10:00 बजे तक पहुंचना है। अगर किसी कारणवश आप लोग नहीं पहुंच सकते , तो हमको यथाशीघ्र संकल्प पत्र सभी के हस्ताक्षर करा कर तत्काल व्हाट्सएप नंबर 99106 90823 पर यथाशीघ्र भेजना है, जिससे उसकी घोषणा वहां पर की जा सके, तथा स्लोगनो के प्रिंट के साथ, मंदिर के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवानी है और सोशल मीडिया पर प्रचारित करनी है और एक प्रति उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजनी है , जिससे वहां पर मौजूद 25000 से ज्यादा लोगों के बीच आपकी फोटो भी दिखाई जा सके और यह विश्वास हो जाए कि इसमें देश ही नहीं, विदेश में भी रह रहे पूरे जैन बंधु इस पर एक मत है
चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी की समाज हित में एक पहल