शाश्वत अनादि निधन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी पर सबसे बड़ा खुलासा #save-shikherji

0
1778

24 मार्च 2022//चैत्र कृष्णा सप्तमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
चैनल महालक्ष्मी पिछले 3 माह में अपने पावन सबसे बड़े तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी पर रुक रुक कर, ऐसे खुलासे करता आ रहा है, जिसके बारे में कमेटियां गंभीरता को जानना नहीं चाह रही और समाज को भनक नहीं लगी।

चाहे वह मधुबन तलहटी में मांस बन रहा हो या फिर टोंक रूपी मंदिरों पर जूते लेकर कुछ मनचले जा रहे हो या फिर अभी कुछ समय पहले जैसा बताया कि 2019 में लोकसभा में इसको पर्यटन क्षेत्र के साथ और भी कई तरीके से व्यवसायिक और पर्यावरण संबंधी उद्योगों के लिए दरवाजे खोलने के लिए आवाज उठाई गई ।

इसके लिए अगस्त 2019 में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गजट में भी इसको जारी कर दिया। पर शिखरजी पर पर क्या यह सब रोकने के लिए हमारी समितियां ने कोई ठोस कदम उठाए? वहां पर धार्मिक स्थल की बजाए पर्यटन के रूप में या वन्य जीवन अभयारण्य के रूप में प्रस्तुत कर दिया।

क्या ऐसी कोई हलचल पहले नहीं हुई थी या वर्षों से इस तीर्थ पर , जो जैन समाज का सबसे बड़ा तीर्थ है और संभवत देश के जितने भी विभिन्न धर्मों के तीर्थ होंगे, उन सब में एकमात्र ऐसा तीर्थ है जो शाश्वत अनादिनिधन है यानी युग युग तीर्थ रहता है। ऐसे तीर्थ को जैन समाज से खिसकाने की कोई पहले ही साजिश थी या कुछ चल रहा है।

ऐसा खुलासा चैनल महालक्ष्मी शुक्रवार , 25 मार्च, अपने रोजाना सांय 8:00 बजे के एपिसोड में करेगा जिसकी जानकारी 99.9 फ़ीसदी जैन समाज को नहीं होगी और अगर किसी समिति को यह जानकारी थी तो उसने आज तक उस पर क्या कार्यवाही की, यह भी हम इस क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए जिम्मेदारी में सौंपी गई समितियों से भी जानना चाहेंगे।

हमारी समितियां उस समय आंख मूंदे बैठी रही या फिर उन्होंने कोई उचित कार्यवाही जी नहीं की। इस बारे में पूरा जैन समाज अपनी जिम्मेदार समितियों से जानना चाहेगा । आज अफसोस यह है कि महज चंद दिन बाद दोनों जैन भाई अदालत में आमने-सामने खड़े होंगे, अपनी मिल्कियत के अधिकार को लड़ने के लिए ।

यह तीर्थ जैन समाज का है इसे बांटिए नहीं , और जब एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं तो सचमुच एकता का बिगुल बजता है। और जब एक और एक आपस में लड़ते हैं, तो गिनती शून्य तक जाकर सिमट जाती है । क्या है वह सबसे बड़ा खुलासा , देखिएगा, यूट्यूब चैनल महालक्ष्मी पर रात्रि 8:00 बजे शुक्रवार 25 मार्च।