आज 18 अप्रैल रविवार तिथि चैत्र शुक्ल षष्ठी- शिखरजी में धवल कूट- तीर्थंकर संभवनाथजी मोक्ष कल्याणक

0
626

– आज 18 अप्रैल रविवार तिथि चैत्र शुक्ल षष्ठी को 3रे तीर्थंकर शाशवत तीर्थ सम्मेद शिखर जी से मोक्ष प्राप्त देवाधिदेव श्री 1008 संभव नाथ भगवान जी के मंगल मोक्ष कल्याणक की जय हो
आज के ही दिन संध्या के समय म्रगशिर नक्षत्र में 1000 मुनिराजों के साथ मोक्ष पद को प्राप्त किया था | इस कूट से 9 कोड़ा कोड़ी 12 लाख 42 हजार 500 मुनि सिद्ध भये |