18 अप्रैल दिन रविवार — चैत्र शुक्ल षष्ठी-तीर्थंकर संभवनाथजी मोक्ष कल्याणक

0
958

आने वाला कल 18 अप्रैल दिन रविवार, चैत्र शुक्ल षष्ठी, तीर्थंकर संभवनाथजी का है मोक्ष कल्याणक, शिखरजी में धवल कूट ( टोंक न.- 14 ) पर हुआ था | आज के ही दिन संध्या के समय म्रगशिर नक्षत्र में 1000 मुनिराजों के साथ मोक्ष पद को प्राप्त किया था | इस कूट से 9 कोड़ा कोड़ी 12 लाख 42 हजार 500 मुनि सिद्ध भये |

कल अत्यंत भक्ति-भाव से देवादिदेव संभवनाथजी भगवान की पूजन कर भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाएँ। अपने भी निर्वाण की भावना के साथ भगवान के श्री चरणों में निर्वाण लाडू समर्पित करें।