तीसरे तीर्थंकर श्री संभावनाथ जी के जन्म कल्याण की जय जय जय

0
584

7 नवंबर 2022/ कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
दूसरे तीर्थंकर श्री अजीत नाथ जी के 10 लाख कोटि सागर बीत जाने के बाद , अधोग्रेवेक विमान में आयु पूर्ण कर , वह जीव 15 माह बाद कार्तिक पूर्णिमा , जो इस वर्ष 8 नवंबर को है, उसे दिन श्रावस्ती नगरी के महाराजा जितारी की महारानी सुसेना के गर्भ से जन्म लेते हैं और वही बनते हैं तीसरे तीर्थंकर श्री संभावनाथ जी, जिनकी आयु 60 लाख वर्ष पूर्व थी और कद 2400 फुट ऊंचा, तपे सोने जैसा रंग।

ऐसे तीसरे तीर्थंकर श्री संभावनाथ जी के जन्म कल्याण की जय जय जय।