तीसरे तीर्थंकर श्री संभवनाथ जी अधोग्रेवेयक स्वर्ग से श्रावस्ती नगरी के महाराजा जितारी जी की महारानी सुसेना के गर्भ में आए

0
504

26 फरवरी 2023/ फाल्गुन शुक्ल सप्तमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

दूसरे तीर्थंकर श्री अजीत नाथ जी के 10 लाख कोटि सागर बीत जाने के बाद, तीसरे तीर्थंकर श्री संभवनाथ जी अधोग्रेवेयक स्वर्ग से श्रावस्ती नगरी के महाराजा जितारी जी की महारानी सुसेना के गर्भ में फागुन शुक्ल अष्टमी को आए, जो इस वर्ष 27 फरवरी को है।

आपकी आयु 70 लाख वर्ष पूर्व थी और कद 1600 हाथ यानी 2400 फुट, स्वर्ण वर्ण की काया ।