सम्मेद शिखर में स्थापित हुआ समयसार : कहान कीर्ति स्तम्भ

0
2302

समयसार : कहान शताब्दी समारोह वर्ष के अंतर्गत श्री कुन्दकुन्द कहान नगर में चल रहे समयसार विधान में जिनमंदिर के सामने समयसार : कहान शताब्दी महोत्सव कीर्ति स्तम्भ की स्थापना अत्यंत भक्ति पूर्वक स्थापित किया गया।

इसकी सम्पूर्ण विधि बा. ब्र. जतीशचंदजी शास्त्री के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इसके स्तम्भ के भेंटकर्ता श्री कमल जी – मधु जी बोहरा परिवार कोटा और उद्कघाटनकर्ता श्री महेशजी – शशिजी टोंग्या परिवार इंदौर एवं श्री रमेशजी सौगानी परिवार कोलकाता रहे।

*इस योजना के अंतर्गत देश-विदेश का कोई भी मुमुक्षु मण्डल अपने जिन मन्दिर / स्वाध्याय भवन आदि स्थानों पर इस कीर्ति स्तम्भ को विराजमान कर सकते हैं। अभी तक 17 स्थानों से इस स्तम्भ को स्थापित करने की भावना व्यक्त की गई है।

#Shikherji #Kahan_Mandir #Kirti_Stambh