मुनि श्री नेमीदत्त सागर जी का हुआ सल्लेखना सहित समाधि मरण

0
2137

वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के संघ में मुनि श्री नेमीदत्त सागर जी का हुआ सल्लेखना सहित समाधि मरण |
खितोला सिहोरा जिला जबलपुर निवासी शिक्षक श्री निर्मल चंद जैन पिता श्री शिखर चंद जैन ( 75 वर्ष) ने आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के कर कमलों से श्रीअजितनाथ अतिशय क्षेत्र तेवरी जिला कटनी मध्यप्रदेश में पहले क्षुल्लक दीक्षा ग्रहण की और समाधि के पूर्व जनेश्वरी दीक्षा ग्रहण की ।

दीक्षा के वाद श्री नेमीदत्त सागर नाम करण किया गया । 10 अप्रैल 2021 दिन शनिवार को णमोकार मंत्र सुनते हुए पूरी संघ के सानिध्य में दोपहर 2:40 सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण हो गया है। निर्मल चंद जी का जन्म 1 नवंबर 1946 को हुआ था आपकी पत्नी का नाम रजनीबाई ,पुत्र नीरज जैन पुत्र वधू दीक्षा जैन ,पुत्री संगीता जैन धर्मपत्नी स्वतंत्र जैन पाटन एवं प्रीति जैन धर्मपत्नी आशीष जैन जबलपुर के चार भाई श्री श्री विमल कुमार , दिनेश कुमार , राजेश कुमार एवं सत्येंद्र कुमार जी है ।आपने 35 वर्ष तक शिक्षक रहकर देश और समाज की सेवा की।