तिजारा जी में आज ,20 जनवरी को प्रातः 3:30 पर आचार्य श्री विशद सागर जी के शिष्य विसोम सागर जी का समाधि मरण

0
3097

अतिशय क्षेत्र तिजारा जी में आज,20 जनवरी को प्रातः 3:30 पर आचार्य श्री विशद सागर जी के शिष्य विसोम सागर जी का समाधि मरण हो गया।

आयु कर्म खत्म होने से पूर्व उनको मुनि अवस्था में समाधि मिली। मिली सूचना के अनुसार वहां उपस्थित आर्यिका माताश्री विदित मति जी, क्षुल्लिका चारु श्री व ब्रहाचारी प्रदीप भैया जी ने उनकी इच्छा से मुनि स्वरूप प्रदान किया।

डोल यात्रा आज दोपहर 1:00 निकाली जाएगी।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है।