50 से भी अधिक मुनियों ,आर्यिकाओं के बीच आर्यिका 105 विश्रित श्री माता जी का समाधि मरण

0
1163

6-1-2022- गया (बिहार) में चर्या शिरोमणि आचार्य भगवन 108 विशुद्ध सागर जी महराज जी संसघ , आचार्य 108 विशद सागर जी और गणिनीआर्यिका 105 विश्रा श्री माता जी संसघ के सानिध्य में आर्यिका माँ 105 विशा श्री माता जी की सुशिष्या आर्यिका 105 विश्रित श्री माता जी का समाधि मरण हुआ।।

वे बड़े पुण्यात्मा जीव होते है जिनका समाधि मरण 50 से भी अधिक मुनियों ,आर्यिकाओं के बीच होता है।।