मुनि श्री संपूर्णानंद महाराज जी की कल देर रात समाधि के बाद, आज मुंबई में अंतिम संस्कार किए गए

0
517

3 नवंबर 2022/ कार्तिक शुक्ल दशमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी

आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज में संघस्थ क्षुल्लक श्री संपूर्णानंदजी महाराज को आचार्य श्री संसंघ के सानिध्य में आचार्य श्री जी के द्वारा मुनि दीक्षा प्रदान की गई मुनि श्री संपूर्णानंद महाराज जी ने 13 पीछी के सानिध्य में यमसंलेखना लेकर 02 नवम्बर को रात्रि 11.51 बजे माँ मांगल्य भवन लिंक रोड बोरीवली वेस्ट मुम्बई में धर्मध्यान पूवर्क पार्थिव शरीर का परित्याग किया

आज 03 नवम्बर प्रातःकाल 7 बजे माँ मांगल्य भवन से अंतिम संस्कार का डोला निकाला गया अंतिम संस्कार S. K resort के पास लिंक रोड बोरीवली मुम्बई किया , चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है