विरागोदय तीर्थ धर्मधाम : सल्लेखना समाधि की साधना: तेरी छत्रछाया भगवन मेरे सिर पर हो मेरा अंतिम मरण समाधि तेरे दर पर हो

0
821

27 अक्टूबर 2022/ कार्तिक शुक्ल द्वितीया, /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
गणाचार्य भगवन आ. श्री के निर्यापकत्व मे चल रही क्षुल्लक श्री विश्वतथ्य सागर जी महाराज की सल्लेखना समाधि की साधना आज दिनांक 27/10/22 को रात्रि 9:30 बजे पूज्य गुरुदेव के मुख से समाधि चिंतन व महामंत्र णमोकर का पाठ सुनते -२ सम्पन्न हुई

जिन्होंने विगत तीन दिन से अन्य जल का भी त्याग कर दिया था ऐसे पथरिया के सज्जन महापुरुष K.C मलैया जी का जीवन धन्य है जिन्होंने अपनी अंतिम स्वांस का विसर्जन गुरु चरण सानिध्य मे किया

आप सभी को सूचित किया जाता है कि उनकी देह का संस्कार प्रातः काल 28/10/22 को किया जायेगा, अतः आप सभी इस मृत्यु महोत्सव मे शामिल होकर अपने आत्मकाल्याण कि भावना भाकर अपने जीवन को कृत – कृत्य बनाये
चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है