25 संतो के बीच ,4 तीर्थंकरों की जन्मस्थली पर, 94 वर्षीय बुजुर्ग समता की मूर्ति आर्यिका माता श्री का समाधि मरण

0
532

18 जून 2022/ आषाढ़ कृष्ण पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
बनारस ( पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,मैदागीन ) आर्यिका सुचित्तमति माताजी की समाधि हुई ( उम्र -94 )
प. पू. प्रज्ञाश्रमणी गणिनी आर्यिकारत्न श्री शुभमती माताजी की संघस्थ आर्यिका १०५ श्री सुचित्तमति माताजी की आज शनिवार दोपहर 12.25 को सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण हुई ।

समाधि के समय 25 साधू विराजमान थे । बनारस यह नगरी 4 तीर्थंकर की जन्म स्थली है । ऐसा पावन धरा पर माताजी ने अपना देह विसर्जित किया ।

समता की मूर्ति आर्यिका सुचितमती माताजी के चरणों में चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है