आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के शिष्य मुनि श्री सदय सागर जी का आज दोपहर बाद समाधि मरण

0
3453

21 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा पंचमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के संघ में विराजमान उनके शिष्य तथा भिंड नगर के गौरव से पहचान बनाने वाले मुनि श्री सदय सागर जी महाराज का आज, गुरुवार 21 अप्रैल को, दोपहर 12:30 पर सामायिक करते हुए समाधि मरण हो गया।

ग्रेजुएट शिक्षा प्राप्त करने के बाद, आपने 2013 में आचार्य जी से ब्रह्मचर्य व्रत लिया और 29 अगस्त 2015 को भीलवाड़ा में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी से ही आपकी मुनि दीक्षा हुई ।

गृहस्थ नाम आपका राकेश जैन था और भिंड में ही आपका श्री अशोक चंद्र जी और श्रीमती मोती रानी जी माता पिता के यहां जन्म हुआ था।

अंतिम यात्रा शाम 5 बजे निकलेगी , स्थान:- चक्र क्षेत्र में होगा,यह मिर्जापुर से 34 km ओर प्रयागराज से 60 km

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विन्यांजलि अर्पित करता है ।