गिंगला गांव में आर्यिका श्री का समाधि मरण

0
777

8 मार्च/फाल्गुन शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

कल सोमवार रात्रि 9:22 पर आर्यिका श्री सम्मेद शिखरमति माताजी की शिष्या आर्यिकाश्री पूर्वमति माताजी , जो इस समय गिंगला गांव में विराजमान थी , वहां देशना दीदी के संबोधन के साथ समाधि हो गई । आज प्रातः डोल यात्रा निकाली गई।

गणाचार्य श्री विराग सागर जी के शिष्य मुनि श्री विकसंत सागर जी ससंघ के साथ विराजमान थी ।

आर्यिका श्री पूर्वमति माताजी को चैनल महालक्ष्मी व सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयाजलि अर्पित करता है।