मांगीतुंगी सिद्धक्षेत्र में गणिनी आर्यिका श्री चिंतन श्री माताजी की समाधि

0
1282

आज बुधवार 2 फरवरी को श्री सिद्ध क्षेत्र मांगीतुंगी जी में दिगंबर जैन देवस्थान पर गणिनी आर्यिका श्री चिंतन श्री माताजी की समाधि हो गई है । थोड़ी देर बाद दोपहर में अग्नि संस्कार होंगे।

वहां पर विराजमान आचार्य श्री तीर्थ नंदी जी महाराज तथा मुनि संघ एवं आर्यिका संघ के सानिध्य में अंतिम क्रियाएं की जाएंगी।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनियांजलि अर्पित करता है।

#mangitungi #sidhshetra #chintashri #samadhi #teerthnandi