गणाचार्य श्री विराग सागर जी के शिष्य मुनि श्री विश्व आर्जव सागर जी की दुर्ग में समाधि

0
2106

गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विश्व आर्जव सागर जी महाराज की दुर्ग में रविवार 23 जनवरी को समाधि हो गई।

डोल यात्रा आज 24 जनवरी को सुबह श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल भवन से नसिया जी गई, जहां पर समाधि संस्कार की क्रियाएं संपन्न हुई । संस्कार विधि आर्यिका श्री विबोध श्री माताजी ससंघ के सानिध्य में संपन्न हुई ।

चैनल महालक्ष्मी व सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विद्यांजलि अर्पित करता है।

#samadhi #vishwa_arjav_sagar #virag_sagar