आज आर्यिका श्री का समाधि मरण

0
521

आज आर्यिका श्री का समाधि मरण
वर्ष के अंतिम दिन , यानी 31 दिसंबर को आचार्य श्री वर्धमान सागर जी की संघस्था आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी के बेलगाम, कर्नाटक में प्रातः 8:20 पर निर्विकल्प समाधि मरण हो गया। चैनल महालक्ष्मी व सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विन्या जलि अर्पित करता है।