जैसी जानकारियां चैनल महालक्ष्मी को मिली है, पिछले 15 दिनों में लगभग 15 संतों का देवलोक गमन या कहें समाधि मरण हो गया है। कल मंगलवार 25 जनवरी को कोल्हापुर के राम लिंग रोड पर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कुंथु गिरी तीर्थ क्षेत्र पर गणाधिपति गन्धराचार्य कुंथुसागर जी महाराज के निर्यापकत्व में 25 जनवरी 2022 को प्रातः मुनि श्री अभय नंदी जी महाराज का तथा देर रात्रि 11:05 पर मुनि श्री विश्व तीर्थ सागर जी महाराज की उत्कृष्ट समाधि हो गई।
25 जनवरी 2022 को कुंथुगिरि में सुबह पहले श्री अभय नंदी जी महाराज का देवलोक गमन हो गया है
फिर, रात्रि 11. 05 मिनिट पर ,मुनि श्री विश्वतीर्थ सागर जी महाराज की उत्कृष्ट समाधि मुनि श्री सुयशगुप्त जी महाराज मुनि श्री चंदगुप्त जी महाराज मुनि श्री शांतिनन्दी जी मुनि श्री प्रभाचन्द्रनन्दी जी महाराज मुनि श्री श्रमननन्दी जी महाराज मुनि श्री समन्तभद्रनन्दी जी महाराज आर्यिका माताजी , क्षुल्लक श्री ध्यानसागर जी महाराज के द्वारा णमोकार मन्त्र सुनते हुये ओर सिद्धो का ध्यान करते हुए उत्कृष्ट समाधि को प्राप्त हुये
वहीँ ,नीतीसूरी समुदाय के श्री अरिहंत सिद्ध सूरी समुदाय के ,प पू आचार्य विजय अरिहंत सिद्ध सूरी म सा के शिष्य(खिवांदी राजस्थान के) प पू मुनिराज श्री आनंद घन विजयी म सा का सुबह11.45 मंगलवार दि 25.01.22 पोष वद 8 को नवकार मंत्र का स्मरण करते हुए पालिताणा (श्री अढीदीप ट्रस्ट पालिताणा ) कालधर्म हुआ ह ,उनकी पालखी लुणावा मंगल भवन पालिताणा से बुधवार दि 26.01.22 को सुबह 9.30 बजे निकली,
चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है।