क्षुल्लिका श्री शुभ निर्जरा मति माताजी का अहिंसा स्थल दिल्ली में 18 अक्टूबर को दोपहर को समाधि मरण

0
2139

अहिंसा स्थल महरौली दिल्ली में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी महाराज की सुशिष्या क्षुल्लिका श्री शुभ निर्जरा मति माताजी का आज 18 अक्टूबर 2021 को दोपहर 2:02 पर अहिंसा स्थल , महरौली, दिल्ली में समाधि मरण हो गया ।

अंतिम यात्रा सांय 4:30 पर संपन्न हुई।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है।