क्षुल्लिका कांचन श्री माताजी का बुधवार रात्रि 11:00 बजे समाधि मरण , अंतिम संस्कार क्रियाएं आज

0
772

28 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा त्रयोदिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
श्री शांति सागर गुरुकुल पटगुंडी तथा कांचन श्रुति विद्या संस्थान मुतनाल की समर्थ संपादिका शिक्षण महर्षी विद्या प्रेमी क्षुल्लिका कांचन श्री माताजी का बुधवार रात्रि 11:00 बजे समाधि मरण हो गया ।

अंतिम संस्कार क्रियाएं आज, गुरुवार, 28 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे कांचन श्रुति विद्या संस्थान मुतनाल बैलगावी में संपूर्ण की गई।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करता है।