आचार्य श्री वैराग्य नंदी जी के संघ में आर्यिका समाधि , श्री माताजी श्रीनन्दी महाराज की गृहस्थ अवस्था की माता की समाधि

0
1548

आज दिनांक 27 / 10 / 21 को आचार्य श्री वैराग्य नंदी जी गुरुदेव के संघ में आर्यिका समाधि,
श्री माताजी ( बीना राकेश शाह भायंदर बाम्बे ) श्रीनन्दी महाराज की गृहस्थ अवस्था की माता की समाधि रात्रि 2:25 को आचार्य संघ के सान्निध्य झाडोल (सराड़ा) राजस्थानमें हो गई है ।

चैनल महालक्षी और सांध्य महालक्ष्मी परिवार हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है