आचार्य विशुद्ध सागर के शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर के सानिध्य में दीक्षित मुनि श्री स्वर्णिम सागर जी जो गृहस्थ जीवन के श्री वेद प्रकाश भाई की समाधि

0
2452

आज दिनांक 14 तारीख दिन शनिवार को आचार्य भगवान विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में वर्णी भवन मोराजी सागर मध्यप्रदेश में 13 अगस्त को दीक्षित मुनि श्री स्वर्णिम सागर महाराज जी जो गृहस्थ जीवन के श्री वेद प्रकाश भाई जी मनोरमा कॉलोनी निवासी थे की समाधि 9:25 पर हो गई है जिनकी अंतिम यात्रा दोपहर 12:00 बजे मोरा जी से अतिशय क्षेत्र मंगलगिरी जाएगी सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लें।

सूचना प्रदाता मोराजी सागर से बाल ब्रम्हचारी साकेत भैया जी (मुनि सुप्रभसागर के ग्रहस्थावस्था के छोटे भाई)