शरीर के नाम पर केवल अस्थिपंजर : 6 दिन से यम सल्लेखना, धन्य है महायोगी क्षपकराज

0
2834

 

ऐसी सल्लेखना आज तक नहीं देखी होगी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से वह आचार्य श्री शीतलसागर जी महाराज के सानिध्य में गया जी बिहार मे चल रही महायोगी क्षपकराज दुर्लभसागर जी मुनि महाराज की सल्लेखना नियम सल्लेखना 94 दिन से चल रही है व 6 दिन से यम सल्लेखना। शरीर के नाम पर केवल अस्थिपंजर व दृढ इच्छाशक्ति धन्य है महायोगी क्षपकराज व धन्य है निर्यापकाचार्य हे चैतन्य तीर्थ भगवान्! मुनि महाराज की सल्लेखना निर्विघ्न सम्पन्न हो