चल और अचल तीर्थों की सुरक्षा के लिए श्रावकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ जागृत रहना होगा और किसी भी गलत, अशोभनीय, अपमानित, धमकी भरे अंदाज को शांतिपूर्ण, अहिंसात्मक कदम से आवाज उठानी होगी

0
213

19 फरवरी 2023/ फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
जैन धर्म पूरे विश्व में अहिंसा, शाकाहार के साथ तप, त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा के कारण आज भी अगर बुलंदी पर बरकरार रखना है, तो चल और अचल तीर्थों की सुरक्षा के लिए श्रावकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ जागृत रहना होगा और किसी भी गलत, अशोभनीय, अपमानित, धमकी भरे अंदाज को शांतिपूर्ण, अहिंसात्मक कदम से आवाज उठानी होगी।




इसी कड़ी में जैन समाज के शास्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी स्थित मंदिरों को ध्वस्त करने की धमकी देने वाले पूर्व सांसद और आदिवासी सेंगल अभियान नामक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू और जैन मुनिओं के प्रति अपशब्द बोलने वाले विधायक लोबिन हेम्ब्रम के विरुद्ध जैन धर्म संरक्षण महासंघ द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भी दिया, इससे पूर्व आनंद विहार थाने में भी शिकायत पत्र दिए गए




और इस सम्बन्ध मे आनंद विहार थाने द्वारा जांच अधिकारी की नियुक्ति कर आगे कारवाही भी शुरू कर दी है. अगर उचित कार्यवाही नहीं होती, तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा . आप सभी से ,इसमें सहयोग की अपेक्षा है कि हम एक होकर इस बारे में सामने आए। शिकायत पत्र पढ़े और आप भी अगर जनहित में कुछ करने का सहयोग रखते हैं, तो आप भी अपने क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराएं।