निर्माणाधीन जैन मंदिर की गुंबद में करीब 25 फीट ऊपर काम कर रहे मजदूर, अचानक बल्ली टूट गई और मजदूर जमीन पर, एक की मौत और 6 घायल

0
1548

12 मार्च/फाल्गुन शुक्ल दशमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
सागर के गोपालगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन जैन मंदिर में शुक्रवार को हादसा हो गया। घटना में मंदिर का निर्माण कार्य कर रहे मजदूर बल्ली टूटने से करीब 25 फीट नीचे गिरे। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और 6 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए संजय ड्राइव के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।

सूचना के अनुसार गोपालगंज में जैन मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर के निर्माण में राजस्थान के जयपुर निवासी मजदूर काम कर रहे हैं। शुक्रवार को मजदूर मंदिर की गुंबद में करीब 25 फीट ऊपर काम कर रहे थे। वे लकड़ी की बल्ली पर थी। इसी दौरान अचानक बल्ली टूट गई और मजदूर जमीन पर जा गिरे। घटना में सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे लगने से मजदूर इरफान पुत्र सनोवार बेग (24) निवासी पानीग्राम जयपुर की मौत हो गई। वहीं मजदूर एजाज पुत्र इल्यास पिंजी (24), आसिफ पुत्र मुशर्रफ (34), आदिल पुत्र यूनुस मिर्जा (34), असलम पुत्र मन्नान बेग (34), एजाज पुत्र साहिद अहमद (40) और शहीद पुत्र सरदार बेग (35) सभी निवासी पानीग्राम मोहल्ला सुभाष चौक जयपुर (राजस्थान) घायल हुए हैं।

घटनाक्रम देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई। घायलों तुरंत को सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर सीएसपी रविंद्र मिश्रा और गोपालगंज थाना प्रभारी सतीश सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। गाेपालगंज थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मंदिर कमेटी के सदस्याें ने थाने अाकर सूचना दी थी। काम के दाैरान मजदूराें काे सुरक्षा इंतजामाें की अनदेखी प्रतीत हाे रही है।

धाैलपुरी गुलाबी पत्थराें से लंबे समय से जैन मंदिर का निर्माण चल रहा है। गुंबद के अंदर का कुछ काम बाकी है। शुक्रवार काे जयपुर से अाए मजदूर एक मचान पर चढ़कर काम कर रहे थे। 7 मजदूराें के वजन के कारण लकड़ी टूट गई। जिससे मचान से मजदूर गिर गए।