मेहसाणा हाइवे पर बूंदी के लड्डू के पैकेट ट्रक बस ड्राइवर को बांटे- सभी संतो साधुओं का ध्यान रखें और गाड़ी आराम से चलाए

0
608

आचार्य श्री सुनिलसागर जी के रजत संयम बर्ष के उपलक्ष्य में मेहसाणा हाइवे पर बूंदी के लड्डू के पैकेट ट्रक बस ड्राइवर को बांटे ओर उन लोगो को बताया गया की साधु संत मुनि पैदल विहार करते हैं आप सब लोग इन सभी संतो साधुओं का ध्यान रखें और गाड़ी आराम से चलाए जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सके

यह प्रोग्राम अहमदाबाद ओर गांधीनगर सुनिलसागर युवासंघ द्वारा आयोजित किया गया था

प्रोग्राम में रमेश जी मालन मिनिस्टर गुजरात सरकार मेयर श्रीमति रेखा वेन पटेल एसपी ने अपना अमूल्य समय प्रदान किया