बेहद चिंताजनक ! फिर आज सर्विस रोड पर चलते हुए पीछे से आ रहे ट्रक ने विहार के दौरान मारी टक्कर, एक माता जी की तो घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु, दो घायल

0
1475

18 फरवरी 2023/ फाल्गुन कृष्ण त्रयोदिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी / शरद जैन/EXCLUSIVE

संतो के विहार में भीषण दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज शनिवार प्रातः लगभग 5:30 बजे नागनेरी, जो भारत के दक्षिण में अंतिम टोल टैक्स है, उसी के पास श्रमण संघ की उपप्रवर्तनी राजस्थान सिंहनी गुरुनी चारित्र प्रभा जी मा. सा. की सुशिष्या रुचिका जी मा. सा. का का देवलोक गमन हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, जो अस्पताल में मौजूद सुरेश चोपड़ा जी ने चैनल महालक्ष्मी को दी है, पीछे से एक ट्रक वाले ने टक्कर मार दी, जिससे कन्याकुमारी की ओर बढ़ रही, दोनों साध्वी तथा एक व्हीलचेयर को चला रहे के साथ, तीनों उसकी चपेट में आ गए। उनकी शिष्या जिनाज्ञा श्रीजी मा. सा. गंभीर घायल होकर आईसीयू में भर्ती है ।

व्हील चेयर पर चल रही रुचिका जी माता जी की तो घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई । वही उनके शिष्य जिन आज्ञा तथा व्हीलचेयर वाले के साथ दोनों गंभीर रूप से घायल हुए तथा उन्हें तिरुनेलवेली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है, अब हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

इसमें सबसे हैरानी की बात है दोनों मा साहब सर्विस रोड पर चल रहे थे। रात को विलियुर में ठहरे थे और सुबह मात्र 300 मीटर का ही अभी विहार हुआ था और सर्विस रोड पर चलते हुए पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। यह सचमुच बेहद चिंताजनक बात है और उनके साथ अन्य कोई नहीं चल रहा था । दी जानकारी अनुसार जगह जगह पर 15 किलोमीटर के अंतराल में कल्याणजी आनंदजी ट्रस्ट द्वारा हाईवे धाम बनाए हुए हैं , जहां पर ठहरते हुए आगे बढ़ते जाते हैं।

दोनों साध्वी कन्याकुमारी मंदिर में हर वर्ष की तरह, 28 फरवरी को लगाने के कार्यक्रम के लिए जा रही थी और आज प्रातः यह गंभीर दुर्घटना हो गई, जो कन्याकुमारी से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर थी। ट्रक वाला, ट्रक के साथ मौके से तुरंत फरार हो गया और एक बार फिर जैन संतों की विहार में दुर्घटना का एक नया अध्याय जुड़ गया और जिसकी जांच भी, कुछ समय बाद ,फाइलों में बंद होकर ही रह जाएगी।

इसकी पूरी जानकारी रविवार, 19 फरवरी के प्रातः 8:00 बजे के चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड में भी आप देख सकते हैं।