हो रहा था इस तरह मुस्कुराते हुए विहार की दोनों भीषण दुर्घटना में हमें छोड़ गई, हो रही सड़क दुर्घटनाओं के पीछे की हकीकत क्या कुछ और है

0
1435

10 मई 2022/ बैसाख शुक्ल नवमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
मुस्कुराते बढ़ते जा रहे थे विहार में। सोमवार शाम की ही तो बात है , जब साध्वी श्री विशुद्ध मालाश्री जी मासा, ईडर से वडाली की ओर, विहार कर रही थी । कैसा काल का वक्त था और यह उत्तर गुजरात साबरकांठा की बात है ।

अनहोनी सोची नहीं थी यह मुस्कुराते चेहरे साफ बयान कर रहे थे कि अचानक वह हो गया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। जिस रोड पर कई साधु साध्वी की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बस वही पर वि हार कर रही साध्वी श्री और बिहार सेविका कुमारी दिया सचिन भाई दोषी बहन की भीषण दुर्घटना हो गई।

दुर्घटना इतनी भयानक थी कि साध्वी श्री विशुद्धि मालाश्री जी का और साथ चल रही बहन की सांसे थम गई । किसी को इसकी आशंका नहीं थी। पालकी यात्रा आज सुबह 10:00 बजे वट तीर्थ से निकाली गई।

क्या हम श्रावक लोग अपने संतों का सुरक्षित विहार नहीं करवा पा रहे या फिर राजस्थान और गुजरात के क्षेत्रों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के पीछे की हकीकत क्या कुछ और है । 95 फ़ीसदी से ज्यादा केसों में दुर्घटना होने पर , किसी की धरपकड़ नहीं हो पाती और एक दुर्घटना के रूप में फाइल को बंद कर दिया जाता है । इस बारे में समाज को पूरी तरह से जांच करवानी चाहिए , क्योंकि इस तरह की दुर्घटनाएं, किसी आशंका का संकेत तो देती ही है।

इस बारे में पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी के बुधवार प्रातः 8:00 बजे के एपिसोड में देखना ना भूलें।